कोर्ट के आदेश पर किया ब्रह्मकुंड का निरीक्षण


हरकी पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर राजा मान सिंह की छतरी को मंदिर का स्वरूप दिए जाने पर उसे पुन: स्वरूप में लाने को एचआरडीए उपाध्यक्ष दीपक रावत ने निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की। निरीक्षण कर उन्होंने बताया कि शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा।


 

बुधवार को एचआरडीए उपाध्यक्ष एवं मेलाधिकारी दीपक रावत ने हरकी पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर स्थित राजा मान सिंह की छतरी एवं मंदिर के संबंध में उच्च न्यायालय के आदेश पर निरीक्षण किया। निरीक्षण से पहले उन्होंने आईआईटी रुड़की निदेशक, सीबीआरआई एवं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के मनोनीत सदस्यों की तकनीकी विशेषज्ञ समिति एवं संबंधित पक्षकार के साथ बैठक की। तकनीकी समिति इस संबंध में परीक्षण कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इसके अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।